Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    HomeकरिअरBPSC 67th Prelims: घोषित हुई बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख, चेक...

    BPSC 67th Prelims: घोषित हुई बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख, चेक करें डिटेल्स

    BPSC 67th Prelims 2022 Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर और 22 सितंबर 2022 को किया जाएगा. बीपीएससी के नए अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तारीखों की घोषणा की है.

    ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध होगी तिथि
    बता दें कि बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथि फिलहाल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नहीं की गई है. हालांकि, उम्मीद है कि वेबसाइट पर भी जल्द ही डेट उपलब्ध करा दी जाएगी. इस बार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. परीक्षा की तिथि घोषित हो जाने के बाद अब इन उम्मीदवारों का लंबे समय का इंतजार समाप्त हो चुका है.

    पेपर लीक होने पर रद्द की गई थी प्रारंभिक परीक्षा
    बीपीएससी ने 8 मई 2022 को 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. लेकिन परीक्षा का पेपर एग्जाम शुरू होने से पहले ही लीक हो गया था. रिपोर्टों से जानकारी मिली कि परीक्षा से कुछ मिनट पहले प्रश्नपत्र सोशल साइट पर वायरल हो गए थे. वहीं, जांच में पता चला कि वायरल प्रश्नपत्र वितरित किए गए वास्तविक प्रश्नपत्र से मेल खा रहे थे. जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

    आर्थिक अपराध इकाई को दी गई थी गहन जांच की जिम्मेदारी
    गौरतलब है कि बीपीएससी जांच समिति ने पाया था कि परीक्षा का सेट-सी लीक हो गया था. इस मामले की गहन जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई को जिम्मेदारी दी गई थी. इसके लिए एडीजी, आर्थिक अपराध इकाई के तहत संचालित साइबर सेल की एक टीम का गठन किया गया था. इस मामले में अबतक कई लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है.

    ये भी पढ़ें- Bihar Board: 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए आखिरी तारीख आज, विद्यार्थियों के पास अंतिम मौका

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments