Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeक्राइमBank Loot in Jamshedpur: खुद को सीबीआई ऑफिसर बताकर बैंक में घुसे...

    Bank Loot in Jamshedpur: खुद को सीबीआई ऑफिसर बताकर बैंक में घुसे अपराधी, 35 लाख लूटकर हुए फरार

    Bank Robbery in Jamshedpur: जमशेदपुर शहर के मानगो स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर घुसे चार अपराधियों ने 30 से 35 लाख रुपये लूट लिये हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी बैंक का शटर बाहर से बंद कर भाग निकले. वारदात गुरुवार दोपहर की है. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

    घटना के वक्त बैंक में मौजूद लोगों के अनुसार, बैंक में घुसे चार लोगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए सभी बैंककर्मियों और ग्राहकों के मोबाइल ले लिये और इसके बाद हथियार के बल पर बैंक से रुपये लूट लिये. एक महिला ग्राहक ने बताया वह अपने पति के साथ बैंक पहुंची तो गेट पर दो लोग खड़े थे. उन्होंने उन्हें गेट खोलकर अंदर करने के बाद मोबाइल जब्त कर लिया और चुपचाप बैठ जाने की धमकी दी. सभी अपराधियों के हाथ में हथियार थे. उन्होंने कपड़े से चेहरा छिपा रखा था. लगभग 15 मिनट में घटना को अंजाम देकर अपराधी बैग लेकर निकल गए.

    भागते हुए डकैतों ने बैंक के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन चल रही है. लूटी गयी रकम लगभग 30 से 35 लाख रुपये बतायी जा रही है. गौरतलब है कि इसके पहले बीते 13 अगस्त को ईडी और सीबीआई के नाम पर फर्जी टीम बनाकर जमशेदपुर के सिदगोड़ा में एक व्यवसायी के घर छापामारी करने की तैयारी कर रहे अपराधियों के एक गिरोह का स्थानीय पुलिस ने खुलासा किया था. अपराधी सीबीआई-ईडी के नाम पर छापामारी करते, इसके पहले ही इसके दो सदस्यों राजकुमार और मो. मुस्तकिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस गिरोह के 18 लोग भागने में सफल रहे थे. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी कर रही है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बीमा भारती के बागी तेवर पर सीएम नीतीश की दो टूक, कहा- जहां जाना है जा सकती हैं

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments