Monday, November 25, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलVice President Oath: जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मू...

    Vice President Oath: जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

    Jagdeep Dhankhar Oath: जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं. गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी के साथ ही कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए.

    धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ-साथ अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए. शपथ ग्रहण करने से पहले जगदीप धनखड़ ने गुरुवार सुबह राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की.

    धनखड़ ने राजघाट पर बापू को नमन करते और श्रद्धांजलि देते हुए अपनी तस्वीरों और वीडियो को ट्वीट कर लिखा, ”पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजघाट की निर्मल भव्यता में भारत की सेवा में हमेशा तत्पर रहने के लिए अपने आप को धन्य एवं प्रेरित महसूस किया.” पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने एनडीए उम्मीदवार के तौर पर विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को हराकर उपराष्ट्रपति का चुनाव जीता है. धनखड़ ने देश के 14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर वेंकैया नायडू की जगह ली है, जिनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो गया था.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में मंत्रिमंडल को लेकर मंथन जारी, RJD की नजर ‘ए टू जेड’ पर

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments