Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar News: बिहार में मंत्रिमंडल को लेकर मंथन जारी, RJD की नजर...

    Bihar News: बिहार में मंत्रिमंडल को लेकर मंथन जारी, RJD की नजर ‘ए टू जेड’ पर

    पटना: बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है, जबकि RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. अब सबकी नजर मंत्रिमंडल विस्तार पर है. इधर दलों में मंत्रियों को लेकर मंथन का दौर जारी है. इस दौरान कहा जा रहा है कि दोनों दल मंत्रिमंडल में जहां क्षेत्रीय संतुलन को बनाए रखेंगे, वहीं जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश करेंगे. सूत्रों का मानना है कि राजद कोटे से सबसे अधिक मंत्री बनाए जाएंगे, इसके लिए संभावित नामों की सूची पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के पास भेजी जाएगी, जहां अंतिम मुहर लगेगी.

    माना जा रहा है कि नई सरकार में यादव, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले मंत्रियों की संख्या ज्यादा हो सकती है. वैसे, राजद मंत्रिमंडल विस्तार में ‘ए टू जेड’ नीति के तहत मंत्रिमंडल में सवर्णों को भी राजद कोटे से मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि JDU कोटे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़ 12 मंत्री होंगे, जबकि राजद कोटे से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को छोड़ 15 मंत्री शपथ लेंगे. कांग्रेस (Congress) को चार मंत्रीपद मिलने की संभावना है, जबकि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) से एक मंत्री होगा.

    जदयू समर्थित निर्दलीय इकलौते विधायक को भी मंत्री बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है. सूत्र बताते हैं कि नीतीश सरकार (Nitish Government) के नए मंत्रिमंडल में कई ऐसे चेहरे शामिल होंगे जिन्हें अब तक मंत्री बनने का मौका नहीं मिला है. जदयू के कुछ पुराने चेहरों की छुट्टी भी हो सकती है. राजद की तरफ से कैबिनेट में शामिल होने वाले ज्यादातर नए चेहरे होंगे. विभागों की बात करें तो पिछली सरकार में जो विभाग BJP कोटे के मंत्रियों के पास था, वह विभाग राजद को मिल सकता है. वैसे, सूत्र बताते हैं कि कुछ विभागों को लेकर पेंच फंस गया है. महागठबंधन के एक नेता हालांकि कहते हैं कि महागठबंधन सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन जारी है, कहीं कोई परेशानी नहीं है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये पढ़ें- Bihar Politics: गिरिराज ने किया लालू पर कटाक्ष, कहा- आपके घर में घुस गया है सांप

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments