पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पटना में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रतिरोध मार्च (Pratirodh March) निकाला. पटना के सगुना मोड़ से गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर तक मार्च का नेतृत्व पार्टी नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जनहित के विषयों को लेकर यह मार्च निकाल रहे हैं और यह मार्च केंद्र को संदेश है कि सरकार की नीतियां और राजनीति गलत है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि देश की तमाम संवैधानिक संस्थाएं सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रही हैं.
पूरा देश भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी से पीड़ित- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने प्रतिरोध मार्च के दौरान कहा, “पूरा देश भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी से पीड़ित है. वे (भाजपा सरकार) संवैधानिक संस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बिहार में किसान बाढ़ और सूखे से तंग आ चुके हैं, लेकिन सरकार इन मुद्दों से दूर दिख रही है.”
तेज प्रताप ने खुद चलाई बस, बगल में बैठे तेजस्वी
बता दें कि प्रतिरोध मार्च के दैरान तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के सारथी बनते दिखे. तेज प्रताप ने खुद बस चलाई और तेजस्वी उनकी बगल में बैठे थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई (Inflation) को लेकर ये प्रतिरोध मार्च निकाला गया है. प्रतिरोध मार्च (Pratirodh March) के दौरान दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव, श्याम रजक, भाई वीरेन्द्र समेत माले के नेता भी बस पर सवार दिखे. सड़क पर समर्थकों की भीड़ का तेजस्वी यादव ने अभिवादन किया.
(इनपुट-एएनआई)