Wednesday, November 27, 2024
spot_img
More
    Homeनेशनल75th Independence Day: आतंकी खतरों के बीच लाल किले के आसपास लगाए...

    75th Independence Day: आतंकी खतरों के बीच लाल किले के आसपास लगाए जाएंगे 1 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे

    Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) को बाधित करने की चेतावनी देने वाले विभिन्न आतंकवादी संगठनों की धमकियों के बीच, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लाल किले और उसके आसपास 1,000 से अधिक इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) आधारित सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगाने का फैसला किया है. गुरुवार को, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar e Taiba) और जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Mohammed) ) द्वारा संभावित हमलों के लिए अलर्ट जारी किया.

    IB की 10-पेज की रिपोर्ट में जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे (Shinzo Abe) पर हाल ही में हुए हमले का उल्लेख है, जिनकी जापान में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और दिल्ली पुलिस से 15 अगस्त को कार्यक्रम स्थल पर सख्त प्रवेश नियम लागू करने का अनुरोध किया था. दस्तावेज में लिखा है कि कुल आवश्यकता में से, आईपी-आधारित 2-मेगापिक्सेल के 80 प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे और आईपी-आधारित 4-मेगापिक्सेल के 20 प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे आयोजन स्थल के हर कोने पर लगाए जाएंगे.

    आईपी-आधारित 4-मेगापिक्सेल के ये 20 प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे रणनीतिक स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे, जिन्हें स्थापना के समय संबंधित डीसीपी द्वारा सूचित किया जाएगा और शेष 80 प्रतिशत स्थानों को आईपी-आधारित 2-मेगा पिक्सेल सीसीटीवी कैमरे द्वारा कवर किया जाएगा. ये कैमरे नई दिल्ली जिला, उत्तरी जिला, दक्षिण-पूर्व, मध्य जिला, सुरक्षा इकाई और उत्तर पश्चिम जिले में लगाए जाएंगे. लाल किले (Red Fort) की परिधि को कवर करने वाले उत्तरी जिले और मध्य जिले में बड़ी संख्या में कैमरे लगाए जाएंगे, जहां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए जाते हैं.

    ये आईपी-आधारित कैमरे फेस डिटेक्शन, पीपल मूवमेंट डिटेक्शन, ट्रिपवायर, ऑडियो डिटेक्शन, इंट्रूजन, डिफोकस आदि सुविधाओं से लैस होंगे. यह फेस रिकग्निशन सर्वर के लिए रीयल-टाइम आधार पर डेटा भी साझा करेगा. बेहतर डिटेक्शन के लिए, इन कैमरों में बिल्ट-इन 30X ऑप्टिकल, ऑटो-फोकस जूम लेंस शामिल होगा और इसमें 12X डिजिटल जूम क्षमता होगी. दस्तावेज में लिखा है कि रात के दौरान बेहतर देखने के लिए कैमरे में इनबिल्ट इंफ्रा रेड (IR) और 150 मीटर तक की दूरी होनी चाहिए.

    (इनपुट-एएनआई)

    ये भी पढ़ें- Har Ghar Tiranga: मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के जवाब में कांग्रेस ने नेहरू की तस्वीर को बनाई डीपी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments