Patra Chawl Land Scam: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को 4 अगस्त तक, यानी तीन दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया गया है. मुंबई की एक विशेष अदालत ने सोमवार को ये फैसला सुनाया. विशेष पीएमएलए कोर्ट (Special PMLA Court) के विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने यह आदेश सुनाया. ईडी ने राउत को सोमवार सुबह गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था.
ईडी के विशेष लोक अभियोजक हितेन वेनेगांवकर ने जहां आठ दिन की हिरासत मांगी, वहीं राउत के वकील अशोक मुंदरगी ने विभिन्न आधारों पर इसका विरोध किया. उन्होंने अपने मुवक्किल की स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताई. उनका कहना था कि संजय राउत हृदय रोगी (Heart Patient) हैं.
61 वर्षीय राउत के घर पर 31 जुलाई को ED ने छापा मारा था. गौरतलब है कि ईडी ने मुंबई की एक चॉल (Patra Chawl) के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में रविवार मध्यरात्रि को राउत को गिरफ्तार कर लिया था. हिरासत में लेने से पहले ईडी के अधिकारियों ने नौ घंटे से अधिक समय तक संजय राउत (Sanjay Raut) से पूछताछ की थी. फिर उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया.
(इनपुट-आईएएनएस)