Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलCovid Updates: भारत में कोविड के 20408 नए मामले दर्ज, पिछले 24...

    Covid Updates: भारत में कोविड के 20408 नए मामले दर्ज, पिछले 24 घंटे में 54 मौतें

    Covid-19 Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड के 20,408 नए मामले सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत हुई है. मौतों की ताजा जानकारी के साथ देश में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 5,26,312 तक जा पहुंची. देश में संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत है और सक्रिय मामले मामूली गिरावट के साथ 1,43,384 हो गए.

    साप्ताहिक संक्रमण दर 4.92 प्रतिशत
    पिछले 24 घंटों में 20,958 मरीजों के ठीक होने के बाद उबरने वालों की कुल संख्या 4,33,30,442 हो गई. नतीजतन, भारत में कोविड से उबरने की दर 98.48 प्रतिशत है. जहां रोजाना संक्रमण दर मामूली रूप से घटकर 5.05 प्रतिशत हो गई, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 4.92 प्रतिशत रही.

    टीकाकरण कवरेज 203.94 करोड़ के पार
    बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश भर में कुल 4,04,399 टेस्ट किए गए, जिससे टेस्टों की कुल संख्या बढ़कर 87.48 करोड़ से अधिक हो गई. शनिवार की सुबह तक भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 203.94 करोड़ को पार कर गया.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Tobacco Updates: 1 दिसंबर से तंबाकू उत्पादों पर नहीं रहेगी पुरानी तस्वीर, लिखी जाएगी नई चेतावनी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments