Rashtrapatni Remark Row: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से उनकी विवादास्पद “राष्ट्रपत्नी” टिप्पणी पर माफी मांगी. चौधरी द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरी जुबान फिसल गई थी. मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं.”
राष्ट्रपति चाहें तो मुझे दे सकती हैं फांसी- अधीर रंजन
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति (President) का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. यह सिर्फ एक गलती थी. यदि राष्ट्रपति को बुरा लगा, तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलूंगा और माफी मांगूंगा. वे चाहें तो मुझे फांसी दे सकती हैं. मैं सजा पाने के लिए तैयार हूं, लेकिन इसमें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को क्यों घसीटा जा रहा है?
भाजपा सांसदों ने कांग्रेस से की थी माफी की मांग
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्होंने गलती से राष्ट्रपति मुर्मू के लिए “राष्ट्रपत्नी” शब्द का इस्तेमाल किया था और सत्ताधारी दल जानबूझकर एक तिल से पहाड़ बनाने की कोशिश कर रहा था. गौरतलब है कि भाजपा सांसदों (BJP MPs) ने लोकसभा सांसद अधीर चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ ‘राष्ट्रपत्नी’ टिप्पणी पर कांग्रेस (Congress) से माफी की मांग की थी.
(इनपुट- एएनआई)
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने कहा- कांग्रेस का विरोध सत्याग्रह नहीं, बल्कि सच्चाई छिपाने की कोशिश