नई दिल्ली: सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे ‘सत्याग्रह’ को सच्चाई को छिपाने की कोशिश और ‘असत्य’ के लिए आग्रह करार देते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda) ने कहा है कि कांग्रेस जो विषय उठा रही है वो न देश के लिए आवश्यक है न ही कांग्रेस पार्टी के लिए, बल्कि यह एक परिवार को बचाने का प्रयास है.
देश और कानून से खुद को ऊपर समझता है गांधी परिवार- नड्डा
नड्डा ने कहा कि करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. उस घोटाले के बारे में उन्हें एजेंसियों को जवाब देना चाहिए, लेकिन यह परिवार अपने आपको देश से ऊपर, कानून से ऊपर समझता है. इसलिए ये खुद से की जा रही आवश्यक पूछताछ को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. नड्डा ने पीएमएलए और ईडी के अधिकार क्षेत्र को लेकर आए Supreme Court के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और कानून के सामने अपना पक्ष रखना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है.
नड्डा ने कहा- कानून और नियम सबके लिए बराबर
नड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) जिस तरह से एक परिवार को बचाने का प्रयास कर रही है, उन्हें देश के कानून से ऊपर साबित करने पर तुली हुई है वह इस देश में चलने वाला नहीं है. यह देश कानून और नियमों से चलता है और नियम सबके लिए बराबर है. कांग्रेस पार्टी और परिवार को नियमों के अनुसार कानून के सामने अपना जवाब देना चाहिए.
(इनपुट-आईएएनएस)
रेलवे नौकरी घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, लालू यादव के सहयोगी भोला यादव को किया गिरफ्तार