Monday, November 25, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar News: बिहार में अब Monkey Pox का खौफ, बाहर से आने...

    Bihar News: बिहार में अब Monkey Pox का खौफ, बाहर से आने वालों पर खास नजर

    पटना: बिहार की राजधानी पटना और नालंदा जिले में मंकी पॉक्स (Monkeypox) के संदिग्ध मरीज के सामने आने के बाद राज्यभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है. बाहर से राज्य में आने वालों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने बताया कि संभावित मरीज मिलने पर सैंपल मंगवाने की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है, सैंपल की जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा.

    स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं, खासकर बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने की बात कही गई है. दिल्ली और केरल से आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. जिले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लक्षण वाले मरीज मिलने पर तुरंत सैंपल लेने और उसे जांच के लिए भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी जिलों को मंकी पॉक्स के संक्रमण को लेकर सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

    स्वास्थ्य मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि मंकी पॉक्स से डरने की जरूरत नहीं है. इस बीच, पटना और नालंदा जिले में मिले संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंकी पॉक्स (Monkey Pox Virus) जानलेवा नहीं है. उन्होंने कहा कि मंकी पॉक्स को लेकर विभाग गंभीर है. इसकी जांच तीन तरह के सैंपल- स्वैब, ब्लड और यूरीन से की जा रही है. श्रावणी मेले को लेकर कुछ जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- बिहार की राजनीति ने किया था अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने को मजबूर

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments