Kargil Vijay Diwas 2022: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में लड़ने वाले शहीदों और बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति मुर्मू, जिन्होंने एक दिन पहले पदभार ग्रहण किया था, ने इस दिन को “असाधारण वीरता का प्रतीक” करार दिया.
राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्विटर पर लिखा, “कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता, पराक्रम और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. मैं भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर सैनिकों को नमन करती हूं. सभी देशवासी हमेशा उनके और उनके परिवार के सदस्यों के ऋणी रहेंगे. जय हिंद!”
कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता, पराक्रम और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। भारत माता की रक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर सैनिकों को मैं नमन करती हूं। देशवासी, उनके और उनके परिवारजनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे।
जय हिंद ! #KargilVijayDiwas2022 pic.twitter.com/KaSzcTmsrp— Droupadi Murmu (@draupadimurmum) July 26, 2022
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी देश के सभी बहादुर सपूतों को नमन किया. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है. इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी वीर सपूतों को मेरा शत-शत नमन. जय हिंद!
कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है। इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन। जय हिंद! pic.twitter.com/wIHyTrNPMU
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2022
गौरतलब है कि कारगिल युद्ध के दौरान कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की वीरता और बलिदान का सम्मान करने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. भारतीय सशस्त्र बलों ने 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तान को हराया था. तब से, ऑपरेशन विजय में भाग लेने वाले सैनिकों के गौरव और वीरता को फिर से याद करने के लिए इस दिन को ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. यह दिन 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सेना द्वारा कब्जा की गई पहाड़ की ऊंचाइयों को फिर से हासिल करने में भारतीय सैनिकों की जीत का प्रतीक है, जिसे कारगिल युद्ध (Kargil War) के रूप में जाना जाता है.
(इनपुट-एएनआई)
ये भी पढ़ें- President’s Swearing: द्रौपदी मुर्मू ने ली भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ