Monday, November 25, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar: पटना SSP के समर्थन में आए तेजस्वी यादव, RSS और BJP...

    Bihar: पटना SSP के समर्थन में आए तेजस्वी यादव, RSS और BJP पर कह दी बड़ी बात

    पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मानवजीत सिंह ढ़िल्लो ने वही कहा, जो विपक्ष वर्षों से आवाज उठा रहा था. तेजस्वी ने कहा कि एसएसपी ने जो कुछ भी कहा है वह सही है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है. एसएसपी ने वही कहा है जो हम वर्षों से कह रहे हैं.

    समाज में अशांति पैदा कर रहा है आरएसएस- तेजस्वी
    तेजस्वी ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) समाज में अशांति पैदा कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस देश में सांप्रदायिक विभाजन पैदा कर रहे हैं.

    एसएसपी ने दिया था ये बयान
    पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों द्वारा युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण दिए जाने के बारे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ढ़िल्लो ने कहा था कि जैसे आरएसएस अपनी शाखा आयोजित करता है और लाठी का प्रशिक्षण देता है, उसी प्रकार से ये लोग युवाओं को बुलाकर उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण देते थे और उनका ब्रेनवाश कर उनके माध्यम से अपना एजेंडा लोगों तक पहुंचाने का काम करते थे. हालांकि, ढ़िल्लो ने शुक्रवार को सफाई दी कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Jharkhand: विवाद बढ़ने के बाद जामताड़ा के स्कूलों में अब शुक्रवार को नहीं, रविवार को ही होगी साप्ताहिक छुट्टी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments