Monday, November 25, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारLalu Yadav Health Update: इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली जा...

    Lalu Yadav Health Update: इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली जा सकते हैं लालू यादव

    पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के राबड़ी देवी आवास पर सीढ़ियों से गिरने के बाद पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में खबर आई है कि राजद प्रमुख के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा. राजद प्रमुख आज, यानी 6 जुलाई को एयर एंबुलेंस से दिल्ली जा सकते हैं. लालू यादव को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है. हालांकि, इलाज के लिए दिल्ली ले जाने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले भी जब वे बीमार थे तो उन्हें रांची रिम्स से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.

    पीएम नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी ने जाना लालू का हाल
    बता दें कि सीढ़ियों से गिरने के बाद से लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई है. मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने फोन पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को फोन कर हिम्मत बंधाई और उनके पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

    तेजस्वी यादव ने समर्थकों से की अस्पताल के बाहर भीड़ न लगाने की अपील
    पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव रविवार को राबड़ी देवी आवास पर सीढ़ियां चढ़ते समय गिर गए थे, जिससे उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया और पीठ में गहरी चोट लग गई. डॉक्टरों ने ही घर पहुंच कर राजद प्रमुख का इलाज किया था. लेकिन उसी रात अचानक लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई. उनके बेटे तेजस्वी यादव रात में पिता को पटना के पारस अस्पताल ले गए थे, तब से लालू वहां भर्ती हैं. इधर, तेजस्वी यादव ने समर्थकों से अपील की है कि वे लालू यादव का हाल जानने के लिए अस्पताल के बाहर भीड़ न लगाएं. उन्होंने कहा कि उनके पिता की तबियत अभी स्थिर है, उनकी सेहत के लिए सभी को दुआएं करनी चाहिए.

    ये भी पढ़ें- Road Accident: बेतिया में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो-बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के 3 की मौत

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments