Monday, November 25, 2024
spot_img
More
    Homeनेशनलशिवसेना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दी सुनवाई की मंजूरी, कहा-...

    शिवसेना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दी सुनवाई की मंजूरी, कहा- हमने अपनी आंखें बंद नहीं की

    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों के निलंबन संबंधित शिवसेना की याचिका पर सुनवाई के लिए अपनी रजामंदी देते हुए शुक्रवार को कहा कि अदालत ने अपनी आंखें बंद नहीं की हैं और वह इस मामले की जांच करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 16 विधायकों को निलंबित करने और विधानसभा में प्रवेश नहीं करने देने का निर्देश दिए जाने संबंधी शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु की याचिका पर सुनवाई करने की मंजूरी दे दी है.

    सिब्बल बोले- शिंदे ने सीएम पद की शपथ लेकर संविधान के 10वें अनुच्छेद का किया उल्लंघन
    सुनील प्रभु के वकील कपिल सिब्बल ने जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की अवकाश पीठ के समक्ष याचिका पेश की थी. सिब्बल ने कहा कि शिंदे गुट ने भारतीय जनता पार्टी में विलय नहीं किया है और जैसे ही शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वैसे ही उन्होंने संविधान के 10वें अनुच्छेद का उल्लंघन किया. सिब्बल ने कहा कि वह पार्टी नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र का नाच है. इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि अदालत ने अपनी आंखें बंद नहीं की हैं और अदालत इस मामले की जांच करेगी.

    सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई
    बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को इस मामले में सुनवाई होगी. इसके अलावा, 11 जुलाई को ही शिंदे गुट की याचिका पर भी सुनवाई होनी है, जिसमें उन्होंने अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ याचिका दायर की है. वहीं, सिब्ब्ल ने तर्क दिया कि किसके सचेतक को माना जाएगा. दोनों पक्ष अपना सचेतक नियुक्त करेंगे. असली शिवसेना कौन है, इसका निर्णय चुनाव आयोग करेगा. अगर ऐसा है तो विश्वास प्रस्ताव के दौरान वोटों की गिनती कैसे होगी. खंडपीठ ने कहा कि वह देखेगी कि क्या प्रक्रिया है और क्या यह गलत है. इसकी जांच होगी.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने लगाई नूपुर शर्मा को फटकार, कहा- आपके बयानों के कारण देश में हुईं दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments