Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeखेल जगतभारत को बड़ा झटका, टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा हुए...

    भारत को बड़ा झटका, टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा हुए कोविड पॉजिटिव

    Cricket News: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिघम के एजबेस्टन में 1 जुलाई से शुरू होने वाले पांच दिवसीय टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया कि कप्तान फिलहाल टीम होटल में क्वारंटाइन किए गए हैं, जहां वह चिकित्सकों की देखरेख में हैं.

    बीसीसीआई ने रविवार सुबह पुष्टि की है कि रोहित शर्मा ने शनिवार को कोविड का रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) कराया था, जिसमें संक्रमित पाए गए हैं. रोहित ने अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड में लीसेस्टरशायर इलेवन के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच में भाग लिया, जिसमें 35 वर्षीय खिलाड़ी ने गुरुवार को मैच की शुरुआती पारी में 25 रन बनाए.

    हालांकि, रोहित शनिवार को भारत की दूसरी पारी के दौरान नहीं थे, बीसीसीआई ने यह भी पुष्टि की है कि कप्तान का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिस कारण उन्हें कोविड परीक्षण से गुजरना पड़ा. बीसीसीआई ने यह जानकारी रविवार को ट्वीट के जरिए भी दी. पिछले साल (2021 में) एजबेस्टन में सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट कोविड प्रकोप के कारण रद्द कर दिया गया था, जो 1 जुलाई से शुरू किया जाना था. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और टीम पांचवें मैच को जीतकर इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जीत का दावा कर सकता है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- ICC Test Player Rankings: ऑलराउंडरों की टेस्ट रैंकिंग में जडेजा के बाद दूसरे स्थान पर शाकिब का कब्जा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments