Monday, October 21, 2024
spot_img
More
    Homeजॉब्सIDBI Bank Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 226 पदों पर निकली वैकेंसी,...

    IDBI Bank Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 226 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन 10 जुलाई तक

    IDBI Bank SO Recruitment 2022: आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी 25 जून 2022 से शुरू है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई 2022 है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों की कुल 226 रिक्तियां भरी जानी हैं.

    ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
    आवेदन शुरू होने की तिथि: 25 जून 2022
    ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2022
    आवेदन सुधार करने की अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2022
    एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि: 25 जुलाई 2022

    जानें कौन कर सकता है आवेदन
    बता दें कि विभिन्न पदों के अनुसार, अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. पदों के मुताबिक शैक्षिक योग्यता की डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है. वहीं, असिस्टेंट जनरल मैनेज के लिए न्यूनतम आयु 28 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष और मैनेजर के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है.

    ऐसे होगा चयन
    उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

    ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
    ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, idbibank.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध करियर सेक्शन में एंटर करें. अब करंट ओपनिंग्स सेक्शन में जाएं. यहां संबंधित भर्ती के लिए डिटेल एडवर्टाइजमेंट और ऑनलाइन एप्लीकेशन का लिंक उपलब्ध कराया गया है.

    ये भी पढ़ें- सड़क किनारे काम करने वाले मैकेनिक्स को भी सर्टिफाइड करने की कोशिश: कौशल विकास मंत्रालय

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments