Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeक्राइमUttar Pradesh: यूपी में खुले में शराब पीने वालों की अब खैर...

    Uttar Pradesh: यूपी में खुले में शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, इस जिले से 796 लोग गिरफ्तार

    नोएडा: यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के आदी हैं तो आप सावधान हो जाएं और अभी से ही यह आदत छोड़ दें. यूपी पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गौतमबुद्ध नगर जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार रात एक विशेष अभियान चलाकर 796 लोगों को गिरफ्तार किया.

    शुक्रवार देर रात पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
    अधिकारियों की तरफ से शनिवार को यह जानकारी दी गई. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया.

    गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की जा रही है वैधानिक कार्रवाई
    पंकज कुमार के मुताबिक, कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे 796 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. कुमार के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh: कक्षा 2 के लड़के ने 18 मिनट में यमुना नदी को तैरकर पार किया, बनाया रिकॉर्ड

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments