Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeजरा हटकेफेसबुक और इंस्टाग्राम पर नफरती पोस्ट की आई बाढ़, जानिए क्या है...

    फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नफरती पोस्ट की आई बाढ़, जानिए क्या है मेटा की रिपोर्ट

    Meta Report: सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर अप्रैल के दौरान नफरत फैलाने वाली पोस्ट में लगभग 37.82 प्रतिशत और इंस्टाग्राम पर हिंसक व भड़काऊ सामग्रियों (कंटेंट्स) में 86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. फेसबुक और इंस्टाग्राम की संचालक कंपनी मेटा की एक मासिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.

    फेसबुक ने अप्रैल में नफरत फैलानी वाली 53200 पोस्ट चिह्नित की
    इस रिपोर्ट में शामिल अधिकांश विवादास्पद सामग्री को यूजर्स की तरफ से शिकायत किए जाने के पहले ही फेसबुक व इंस्टाग्राम ने चिह्नित किया है. मेटा की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने अप्रैल 2022 के दौरान नफरत फैलानी वाली 53,200 पोस्ट चिह्नित की जो मार्च की तुलना में 37.82 प्रतिशत अधिक है. मार्च में इस तरह की 38,600 पोस्ट दर्ज की गई थीं.

    मानकों के खिलाफ जाने पर होती है कार्रवाई
    रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम ने अप्रैल 2022 में हिंसा और उकसावे से संबंधित 77,000 कंटेंट पर कार्रवाई की है. मार्च 2022 में यह आकंड़ा 41,300 था. मेटा ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “हम ‘सामग्री’ के तहत पोस्ट, फोटो, वीडियो या टिप्पणियों की संख्या को मापते हैं और अपने मानकों के खिलाफ जाने पर कार्रवाई करते हैं.”

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार का दावा: नई शराब नीति के कारण राजस्व में 70 प्रतिशत का इजाफा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments