Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यझारखंडझारखंड सरकार का दावा: नई शराब नीति के कारण राजस्व में 70...

    झारखंड सरकार का दावा: नई शराब नीति के कारण राजस्व में 70 प्रतिशत का इजाफा

    रांची: झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग ने दावा किया है कि राज्य की नई शराब नीति की वजह से मई 2022 के दौरान राजस्व संग्रहण में 70 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी जो एक कीर्तिमान है. विभाग ने कहा कि राज्य को 79 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ. राज्य के आबकारी सचिव विनय चौबे ने बृहस्पतिवार को बताया कि नई शराब नीति लागू होने से पहले अप्रैल 2022 में सिर्फ 109 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि मई 2022 के दौरान 188 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई.

    नई उत्पाद नीति राजस्व वृद्धि के अनूकूल
    आबकारी सचिव ने बताया कि नई नीति से जहां एक तरफ राजस्व में वृद्धि हुई है तो वहीं दूसरी ओर, नीति में चार बिन्दुओं पर हुए बदलाव के कारण व्यवस्था में भी आमूल-चूल परिवर्तन आया है. विनय चौबे ने कहा कि राज्य में नई शराब नीति को लेकर 31 मार्च को संकल्प जारी किया गया था. उन्होंने कहा कि एक महीने में नई शराब नीति तैयार कर 1 मई 2022 से उसे राज्य में लागू कर दिया गया. चौबे ने कहा कि एक महीने में सरकार को उत्पाद राजस्व में 188 करोड़ रुपये प्राप्त हुए जो एक कीर्तिमान है. आगे कहा कि नई उत्पाद नीति को राजस्व वृद्धि के अनूकूल बनाया गया है जिसमें तीन बिन्दुओं, यथा थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और बार संचालन को लेकर नई नीतियां बनाई गई हैं और देशी शराब नीति में भी संशोधन किया गया है.

    राज्य में शराब की कुल 1434 दुकानें सक्रिय
    विनय चौबे ने कहा कि पिछली बार राज्य में बिक्री पर राजस्व का प्रावधान था, जबकि इस बार की नीति में शराब के उठाव पर राजस्व का प्रावधान किया गया है. साथ ही, शराब का जहां उत्पादन हो रहा है सरकार नई नीति के अनुरूप वहीं पर ‘ऑनलाइन होलोग्राम’ देकर कोड उपलब्ध करा रही है. उत्पाद आयुक्त अमित कुमार ने जानकारी दी कि वर्तमान में राज्य में शराब की कुल 1434 दुकानें सक्रिय हैं और बीते एक महीने में 49 दुकानों में ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रणाली पायलट परियोजना के रूप में प्रारंभ की गई. उन्होंने बताया कि एक जून से पांच जिलों- रांची, जमशेदपुर, धनबाद, सरायकेला और बोकारो में भी ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रणाली लागू की जा रही है.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट का बिहार पुलिस को निर्देश, कहा- राज्य में फर्जी सिम कार्ड के इस्तेमाल पर दाखिल करें हलफनामा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments