Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeनेशनलनए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी होगा 75 रुपये का सिक्का,...

    नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी होगा 75 रुपये का सिक्का, जानिए इसकी खासियत

    75 Rupees Coin: रविवार, 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और स्मरणीय बनाने के लिए 75 रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा. इसका मानक वजन 35 ग्राम होगा.

    सिक्के के अग्र भाग पर मध्य में अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा, इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. उसकी बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में भारत शब्द और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में इंडिया शब्द लिखा होगा. सिंह शीर्ष के नीचे रुपये का प्रतीक चिह्न और अंतर्राष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य 75 भी लिखा होगा.

    सिक्के के पृष्ठ भाग में संसद भवन का चित्र होगा. सिक्के के ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में संसद संकुल लिखा होगा और निचली परिधि पर अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा होगा. संसद संकुल के चित्र के नीचे वर्ष 2023 लिखा होगा.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- IDBI Executive Recruitment 2023: एग्जीक्यूटिव की बंपर वैकेंसी, 7 जून तक आवेदन का मौका

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments