Sunday, October 20, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारबिहार में टला बड़ा रेल हादसा, Satyagrah Express की 5 बोगियां बिना...

    बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, Satyagrah Express की 5 बोगियां बिना इंजन के पटरी पर दौड़ीं

    Satyagrah Express: बिहार में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बेतिया में मझौलिया रेलवे स्टेशन के पास सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की 5 बोगियां इंजन से अलग हो गईं. इसके बाद, बोगियां बिना इंजन के पटरी पर दौड़ने लगीं.

    जानकारी के मुताबिक, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस की ईंजन 5 बोगियों को छोड़कर चली गई और बोगियां बगैर ईंजन के ही रेल पटरी पर दौड़ने लगीं. हालांकि, बोगियों को लेकर ईंजन 100 मीटर ही आगे बढ़ी थी कि ड्राइवर को इसकी जानकारी हो गई. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ईंजन समेत अन्य बोगियों को रोका. उसके बाद फिर से सभी बोगियों को जोड़कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया.

    इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व-मध्य रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हादसे में यात्रियों के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस दौरान लगभग 20 मिनट तक ट्रेन रेल फाटक के पास खड़ी रही. वहीं, कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया. बताया जा रहा है कि बोगियों को कनेक्ट करने वाले कपलिंग के अचानक टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ.

    ये भी पढ़ें- ISRO ने SSLV की पहली विकास उड़ान में हुई गड़बड़ी का विस्तृत ब्योरा दिया

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments