Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में अबतक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 3 प्राथमिकी दर्ज की गई. शनिवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. कानपुर में यतीम खाना और परेड चौराहे के बीच के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
साजिशकर्ताओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा कि 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अबतक 3 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. वीडियो के आधार पर और लोगों की पहचान की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि साजिशकर्ताओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति को या तो जब्त कर लिया जाएगा या ध्वस्त कर दिया जाएगा.
बाजार बंद कराने को लेकर हुई थी हिंसक झड़प
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को कथित तौर पर बाजार बंद कराने को लेकर विभिन्न समुदायों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में दो लोग और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि हिंसा तब शुरू हुई, जब कुछ लोगों ने दुकानों को बंद करने की कोशिश की, जिसका दूसरे समूह ने विरोध किया. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
सीएम ने सख्ती से निपटने का दिया निर्देश
इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में अमन-चैन के माहौल को बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए. गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के विरोध में कानपुर नगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान दो समुदायों के लोगों द्वारा एक-दूसरे पर पथराव और बम फेंकने की घटना हुई थी.
(इनपुट-एएनआई)
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा आरा का जेल रोड बाजार, व्यवसायी की हत्या से सनसनी