Bihar News: पटना: बिहार के विभिन्न हिस्सों से कम से कम 30 कथित साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एक बयान में यह जानकारी दी. शनिवार से शुरू हुए अभियान में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों और 50 वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और अभियान रविवार देर रात तक जारी रहा.
बता दें कि नवादा में सबसे अधिक 17 जालसाज पकड़े गए. इसके बाद वैशाली में तीन, नौगछिया और नालंदा में दो-दो और मोतिहारी, औरंगाबाद, भागलपुर, नालंदा, कैमूर व बेतिया में एक-एक जालसाज पकड़ा गया.
आरोपियों के पास से कुल 37 स्मार्टफोन, 4 लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के 19 एटीएम कार्ड, एक एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन और 2.8 लाख रुपये नकद जब्त किए गए. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों के तार दूसरे राज्यों के साइबर अपराधियों से भी जुड़े हैं.
(इनपुट:पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें- New Governors: बिहार-झारखंड समेत 13 राज्यों के राज्यपाल बदले, यहां देखें पूरी सूची