Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeनेशनल26/11 Attacks: मुंबई आतंकी हमले के 14 साल पूरे, शहीदों को दी...

    26/11 Attacks: मुंबई आतंकी हमले के 14 साल पूरे, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

    26/11 Attacks: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को उन शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्होंने 14 साल पहले 26 नवंबर को मुंबई शहर पर हमला करने वाले आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राण गंवा दिए थे. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के परिसर में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

    आतंकी हमले में 18 सुरक्षाकर्मी सहित 166 लोगों ने गंवाई थी जान
    श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मंत्री दीपक केसरकर, मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव, राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रजनीश सेठ, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. नवंबर 2008 में हुए इन हमलों में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि 26 नवंबर 2008 को समुद्री रास्ते से 10 पाकिस्तानी आतंकवादी मुंबई पहुंचे थे और उनके हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.

    21 नवंबर 2012 को कसाब को दी गई थी फांसी
    इस आतंकी हमले में करोड़ों रुपए की संपत्ति का भी नुकसान हुआ था. यह हमला 26 नवंबर को शुरू हुआ और 29 नवंबर तक चला था. इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताजमहल पैलेस एंड टावर, लियोपोल्ड कैफे, कामा हॉस्पिटल, नरीमन कम्युनिटी सेंटर जैसी जगहों को निशाना बनाया गया. अजमल कसाब इकलौता आतंकी था जिसे जिंदा पकड़ा गया था. चार साल बाद 21 नवंबर 2012 को उसे फांसी दी गई थी.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Scam: सीबीआई ने दायर की पहली चार्जशीट, 7 को बनाया आरोपी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments