Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारबिहार नगर निकाय चुनाव: पहले चरण में 3658 पदों के लिए 22212...

    बिहार नगर निकाय चुनाव: पहले चरण में 3658 पदों के लिए 22212 प्रत्याशी मैदान में

    पटना: बिहार में दो चरणों में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी अब मैदान में उतर गए हैं. राज्य के पहले चरण के चुनाव में कुल 3658 पदों के लिए 22212 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दो चरणों में 224 नगर निकायों में चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें पहले चरण के 156 नगर निकायों के लिए होने वाले चुनाव में कुल पदों के विरुद्ध कई गुना उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी का होगा ‘डिमोशन’, बनेंगे प्रदेश अध्यक्ष, ललन सिंह ने किया दावा

    5 फीसदी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए वापस
    आयोग के अनुसार पार्षद के कुल 3346 पद हैं, जबकि 18285 नामांकन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की गयी है. उप मुख्य पार्षद के कुल 156 पदों के विरुद्ध 1773 और मुख्य पार्षद के कुल 156 पदों के विरुद्ध 2154 उम्मीदवार हैं. करीब 5 फीसदी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उसे वापस ले लिया.

    ये भी पढ़ें- Bihar: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आसपास बाघों की बढ़ती संख्या इंसानों के लिए खतरा

    पटना नगर निगम मेयर पद पर 33 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
    पहले चरण के चुनाव के लिए 946 नामांकन पत्र उम्मीदवारों ने वापस ले लिये. इधर, पटना नगर निगम महापौर पद पर 33 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है, जबकि उप महापौर के लिए 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन में अब हुए दो कृष्ण और दो अर्जुन, बिहार में गरमाई सियासत

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments